जन आंकाक्षाओं पर खरी उतरी है योगी सरकार : महाना
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया कि राज्य की योगी सरकार जन आंकाक्षाओं पर खरी उतरी है;
मथुरा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया कि राज्य की योगी सरकार जन आंकाक्षाओं पर खरी उतरी है।
श्री महाना ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी सरकार ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम किया है जिसके कारण तीन वर्ष में प्रदेश ने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है। औद्योगिक क्षेत्र में पिछले तीन साल में ढाई लाख करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित हुआ था तथा उन पर काम चल रहा है। मथुरा के कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में पेप्सिकों को भूमि आवंटित कर दी गई है तथा वहां पर काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि फैक्ट्री में अक्टूबर से उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि फिनलैन्ड एवं स्वीडेन के सहयोग से कोसीकलां में ही एडवांस पेपर टेक्नालाजी का कारखाना लगाया जाएगा। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग की इन्डस्ट्री भी लगने जा रही है। इनके लगने से जहां किसान को सीधा लाभ मिलेगा वहीं नौजवानों को रोजगार मुहैया होंगे। जेवर एयरपोर्ट के रूप में प्रदेश में बहुत बड़ा निवेश होने जा रहा है। इसमें जूरिक एयरपोर्ट का 30 करोड़ का सीधा इन्वेस्टमेन्ट है। इसके अलावा अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रूपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगेगा।
महाना ने बताया कि प्रदेश सरकार 700 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बना रही है। यह एक्सप्रेस वे पहले मेरठ से प्रयागराज तक के लिए प्रस्तावित था लेकिन मुख्यमंत्री ने हाल में इसे वाराणासी तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसी प्रकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इस साल चालू हो जाएगा तथा मथुरा से बलिया तक की दूरी को मात्र आठ घंटे में तय किया जा सकेगा।