योगी सरकार यूपी में महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल साबित हुई है;

Update: 2017-07-06 16:55 GMT

लखनऊ। कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल साबित हुई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने गुरुवार को कहा, "योगी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के नाम पर की गई एंटी रोमियो स्क्वायड की कवायद पूरी तरह फ्लॉप रही।

वूमेन पावर लाइन-1090 सुविधा महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही। केंद्रीय भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के अंदर शाम छह बजे के बाद रुकने के लिए कुलपति से अनुमति लेने संबंधी जारी किए गए आदेश से स्पष्ट हो गया है कि उप्र में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।" 

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को देखते हुए अब किसी तरह के संदेह की गुंजाइश नहीं रह गई है कि प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।

Tags:    

Similar News