समाजवादी राहत पैकेट बांटे योगी सरकार : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय की मदद के लिये समाजवादी राहत पैकेट बांटने का सुझाव राज्य सरकार को दिया है;

Update: 2020-03-30 03:04 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय की मदद के लिये समाजवादी राहत पैकेट बांटने का सुझाव राज्य सरकार को दिया है।

श्री यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लाॅकडाउन लागू है। प्रदेश की सड़कों पर लाखों लोग भूखे-प्यासे हैं। आपूर्ति संकट से जनता परेशान है। इन हालात में सत्तादल की जिम्मेदारी ज्यादा है वहीं मुख्य विपक्षी दल के रूप में उनकी पार्टी जनता के दुःख तकलीफ के प्रति संवेदनशील है और गरीबों, असहायों की मदद में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक तथा कार्यकर्ता सक्रिय हैं। उन्होंने अपना आर्थिक सहयोग भी दिया है।

उन्होने कहा “ अचानक पलायन की भारी भीड़ और गरीबों की मुसीबतों को देखते हुए हमारा सुझाव है कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किये गये ‘समाजवादी राहत पैकेट’ को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को जारी करें जिसके नियम भी बने हुए है, चाहे तो नाम बदल दें। सभी खड़ी ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए अस्थायी रैन बसेरों में तब्दील कर दें। जो पैदल दूरी तय कर रहे हैं ऐसे लोगों को इन्हीं में रोक कर इनके रहने खाने का इंतजाम किया जाये।”

सपा अध्यक्ष ने कहा कि रास्ते में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था हो। समाजवादी पेंशन, मनरेगा, किसान सम्मान राशि के पंजीकृत खातों में तुरन्त पैसा जमा करायें। बैंक प्रतिनिधियों को सुरक्षा देकर घर-घर पैसा पहुंचाने की व्यवस्था हो। मोबाइल दुकानों से राशन का वितरण हो। गुजरात में ईंट-भट्ठे के मजदूर फंस गए हैं उन पर ध्यान दें।

Full View

Tags:    

Similar News