योगी ने मथुरा प्रसाद के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया है। पाल कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-22 16:00 GMT
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया है। पाल कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे।
मुख्यमंत्री ने जारी शोक संदेश में कहा, "पाल आम जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद संवेदनशील थे और समाज के कमजोर वर्गो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।"
योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए विधायक के शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री शनिवार अपराह्न् कानपुर देहात स्थित मेदूपुर-बरहापुर गांव पहुंचकर दिवंगत विधायक को अपनी श्रद्धांजलि देंगे।