योगी ने शहीद जवान के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अनिल कुमार मौर्य को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। ;

Update: 2018-04-21 15:51 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अनिल कुमार मौर्य को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। 

 योगी ने शहीद जवान के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। शहीद जवान अनिल कुमार मौर्य प्रदेश के अमेठी जिले का निवासी था। वह छत्तीसगढ़ राज्य में केन्द्रीय सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात था। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। 

मुख्यमंत्री की ओर से अमेठी के प्रभारी मंत्री शहीद जवान के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ के जगदलपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कल रात केन्द्रीय सुरक्षा बल के 212 बटालियन के जवान सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए। 
 

Tags:    

Similar News