योगी आदित्यनाथ- अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध स्कूटी मिलने से मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में “युवा उद्घोष” कार्यक्रम के मंच से चंद कदमों पर की दूरी पर काले रंग की एक संदिग्ध स्कूटी मिलने से यहां हड़कंप मचा;

Update: 2018-01-20 11:34 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में “युवा उद्घोष” कार्यक्रम के मंच से चंद कदमों पर की दूरी पर काले रंग की एक संदिग्ध स्कूटी मिलने से यहां हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कूटी हटा दी गई है। स्कूटी की जांच में कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे सुरक्षा को खतरा हो। आगे की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि  शाह एवं  योगी के कार्यक्रम स्थल से करीब पांच मीटर दूर स्कूटी खड़ी मिली है।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में स्वमी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) के सिलसिले में आयोजित “युवा उद्घोष” कार्यक्रम में 
 

Tags:    

Similar News