योगी आदित्यनाथ ने किये भाग्यलक्ष्मी मंदिर के दर्शन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिन्दुत्व के ब्रांड माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां सुप्रसिद्ध चार मीनार स्थित माँ भाग्यलक्ष्मी के मंदिर के दर्शन किए;

Update: 2022-07-03 09:34 GMT

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिन्दुत्व के ब्रांड माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां सुप्रसिद्ध चार मीनार स्थित माँ भाग्यलक्ष्मी के मंदिर के दर्शन किए।

श्री योगी सुबह करीब आठ बजे मंदिर पहुंचे। मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित मंदिर परिसर एवं आसपास के इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गये थे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार एवं प्रदेश भाजपा के अन्य नेता भी थे।

योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में देवी की पूजा अर्चना की और पुरोहितों ने उन्हें चुनरी ओढ़ा कर माँ का आशीर्वाद प्रदान किया। भाग्यलक्ष्मी मंदिर काफी पुराना मंदिर है। देवी भाग्यलक्ष्मी को हैदराबाद की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है और हैदराबाद शहर का पुराना नाम भी भाग्यनगर बताया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News