रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है योग : चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना संक्रमण काल में योग को एक विश्वनीय सुरक्षा कवच करार देते हुए कहा कि इससे शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 10:07 GMT
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना संक्रमण काल में योग को एक विश्वनीय सुरक्षा कवच करार देते हुए कहा कि इससे शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
श्री चौबे ने देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी को प्रतिदिन दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की अपील की है। उन्होंने यहां अपने आवास पर योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है। नियमित योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल बढ़ता है तथा तन-मन स्वस्थ रहता है।