यमन के रक्षा मंत्री बैलिस्टिक मिसाइल हमले में बाल-बाल बचे

यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-मकदशी मारिब प्रांत में अपने मंत्रालय के मुख्यालय पर एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले में बाल-बाल बच गये हैं।;

Update: 2020-05-27 16:27 GMT

सना। यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-मकदशी मारिब प्रांत में अपने मंत्रालय के मुख्यालय पर एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले में बाल-बाल बच गये हैं।

स्थानीय सरकारी सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम सान अल-जिन शिविर में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में आयोजित एक बैठक को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया। इस बैठक में श्री मकदशी और अन्य सैन्य कमांडरों ने हिस्सा लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में रक्षा मंत्री बाल-बाल बच गये लेकिन कम से कम सात सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।

मारिब के सुरक्षा अधिकारियों में से एक ने हाउती विद्रोहियों पर हमले का आरोप लगाया है हालांकि संगठन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है कि यमन 2014 के अंत से ही गृहयुद्ध से जूझ रहा है, जब ईरान समर्थित हाउती समूह ने देश के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को राजधानी सना से बाहर कर दिया। पांच साल के युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली और देश को अकाल के कगार पर धकेल दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News