यमन: अमेरिकी हमले में पूर्व बंदी यासिर अल सिल्मी की मौत
पेंटागन ने कि यमन में अरब द्वीप में अलकायदा के आतंकवादियों को लक्ष्य बनाकर किये गये अमेरिकी हवाई हमले में उसके पूर्व ग्वांतानामो खाड़ी स्थित नजरबंदी केंद्र के पूर्व बंदी की मौत हो गयी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-07 13:39 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कल इस बात की पुष्टि की कि यमन में अरब द्वीप में अलकायदा के आतंकवादियों को लक्ष्य बनाकर किये गये अमेरिकी हवाई हमले में उसके पूर्व ग्वांतानामो खाड़ी स्थित नजरबंदी केंद्र के पूर्व बंदी की मौत हो गयी।
पेंटागन के प्रवक्ता जैफ डेविस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यमन में किये गये सेना के हवाई हमलों में उसके पूर्व बंदी यासिर अल सिल्मी की मौत हो गयी। वह कांगो के ग्वांतानामो खाड़ी स्थित अमेरिकी नजरबंदी केंद्र का पूर्व कैदी था। वह यहां 2002 से 2009 तक कैद में रहा था। उल्लेखनीय है कि अमेरकी वायुसेना यमन में अल कायदा के सदस्यों को निशाना बनाकर लगातार हवाई हमले कर रही है।