यमन: आत्मघाती हमले में पांच सैनिकों की मौत
दक्षिणी यमन में दो आत्मघाती हमलावरों ने कल एक कार बम विस्फोट को अंजाम दिया जिसमें पांच सैनिकों की मौत हाे गई और कईं अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 12:57 GMT
अदिन। दक्षिणी यमन में दो आत्मघाती हमलावरों ने कल एक कार बम विस्फोट को अंजाम दिया जिसमें पांच सैनिकों की मौत हाे गई और कईं अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मघाती हमला शाबवा प्रांत में रेधोम जिले में एक सुरक्षा नाके पर किया गया जिसमें दोनों हमलावर भी मारे गए। माना जा रहा है कि इनका संबंध अल कायदा संगठन से है। इस प्रांत में अल कायदा काफी सक्रिय है।