यमन: अलकायदा का एक आतंकवादी ढेर
अमेरिका की ओर से किये गये हवाई हमले में यमन में आतंकवादी संगठन अलकायदा का एक प्रमुख सरगना मारा गया है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-14 18:16 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका की ओर से किये गये हवाई हमले में यमन में आतंकवादी संगठन अलकायदा का एक प्रमुख सरगना मारा गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कल एक बयान जारी कर कहा है कि अमेरका की ओर से रविवार को यमन में किये गये हवाई हमले में अलकायदा का एक प्रमुख सरगना मारा गया है जिसकी पहचान अब्द अल गनी अल रसास के रूप में हुई है।ॉ वह अरब पेनिनसुला में अलकायदा का एक प्रमुख सरगना था।