यमन :  ड्रोन हमले में अल कायदा के 2 आतंकवादी ढेर

 दक्षिणी यमन में अमेरिका के ड्रोन विमान हमले में अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। नागरिकों और स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी है

Update: 2017-06-17 17:18 GMT

अदीन। दक्षिणी यमन में अमेरिका के ड्रोन विमान हमले में अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। नागरिकों और स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला शाबवा प्रांत में नाक्बा क्षेत्र में किया गया और इसकी चपेट में आकर एक वाहन में बैठे हथियारबंद लोग आ गए। इस हमले में यह वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। यमन के कईं प्रांतों में अल कायदा सक्रिय है जिनमें शाबवा भी शामिल है।
 

Tags:    

Similar News