येदियुरप्पा ने मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की;

Update: 2019-08-07 00:19 GMT

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। 

श्री येदियुरप्पा ने श्री मोदी से मुलाकात के दौरान कावेरी नदी पर 5912 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जलाशय परियोजना समेत राज्य से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने कृष्णा नदी जल विवाद प्राधिकरण को लेकर भी चर्चा की तथा हुबली-धारवाड़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने की मांग भी की। 

पिछले सप्ताह चौथी बार कर्नाटक का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले श्री येदियुरप्पा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। 

दिल्ली में अपने एक दिन के प्रवास के दौरान श्री येदियुरप्पा ने पार्टी सांसद शोभा करंदलाजे, वरिष्ठ नेताओं, विधायक जगदीश शेट्टार और आर अशाेक के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की। 

Full View

Tags:    

Similar News