येदियुरप्पा समेत तीन अन्य की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर
कर्नाटक में बेंगलुरु की विशेष अदालत ने ऑडियो टेप मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता बी. एस. येद्दियुरप्पा समेत तीन अन्य की अग्रिम जमानत याचि
By : एजेंसी
Update: 2019-02-16 18:53 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु की विशेष अदालत ने ऑडियो टेप मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता बी. एस. येद्दियुरप्पा समेत तीन अन्य की अग्रिम जमानत याचिका आज मंजूर कर ली।
येद्दियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने जनता दल (सेक्युलर) विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए बड़ी राशि देने का प्रस्ताव किया था।
विशेष अदालत के न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के बाद येदयुरप्पा को साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न किये जाने की हिदायत और एक लाख रुपये के बांड जमा करने के निर्देश देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। अदालत ने भाजपा विधायक शिवानगौड़ा नायक और दो अन्य की भी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर की है।