कुश्ती : भारतीय खिलाड़ी चमके जूनियर एशियाई टूर्नामेंट में
भारत के श्रवण ने रविवार को जूनियर एशियन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में 60 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल श्रेणी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 21:59 GMT
ताइचुंग (ताइवान)। भारत के श्रवण ने रविवार को जूनियर एशियन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में 60 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल श्रेणी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। श्रवण ने ईरान के योनेस आलीअकबर को एक तरफा मुकाबले में 9-2 से मात दी।
वहीं दीपक पुनिया ने 84 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल में रजत और करण ने 66 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।