वाह रे मामा शिवराज की स्कूल व्यवस्था, भांजिया लगा रहीं झाड़ू
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वायरल वीडियो सामने आए हो पहले भी बच्चों से काम कराते कई वीडियो वायरल हो मध्यप्रदेश की किरकिरी कर चुके हैं;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2022-12-18 03:40 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी भांजियों को पढ़ा लिखाकर सफल बनाना चाहते हैं इसलिए नित नई योजनाओं की घोषणा करते रहते हैं। लेकिन उन्ही के नुमाइंदे छात्राओं से झाड़ू लगवाकर उन्हें कामवाली बनाने पर तुले हुए हैं और मामा शिवराज की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। कटनी में स्कूली छात्राओं से झाड़ू लगवाते वीडियो के बाद हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर कटनी कलेक्टर ने तीन लोगों को नोटिस जारी किया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो यह हकीकत बता रहा है, यह वीडियो कटनी जिले के पिलौंजी माध्यमिक शाला का बताया गया। वायरल वीडियो में एक बच्ची झाड़ू लगाती दिख रही है। बच्ची हमेशा ऐसे ही झाड़ू से अपनी कक्षा की सफाई करती है। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार उसका वीडियो वायरल हो जाएगा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है, जिसमे बीआरसी मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक धनीराम भूमिया और शिक्षक मौजीलाल पटेल शामिल हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वायरल वीडियो सामने आए हो पहले भी बच्चों से काम कराते कई वीडियो वायरल हो मध्यप्रदेश की किरकिरी कर चुके हैं। अभी हाल ही में गुना के स्कूल में बच्चीयों से शौचायल साफ कराने के वीडियो ने मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी थी। लगातार आ रहे इस तरह के वीडियो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि मध्यप्रदेश में स्कूलों में बच्चों के लिए अच्छा माहौल नहीं है। आपको बता दें कि ग्वालियर के एक स्कूल के शौचालय से आपत्तिजनक सामग्री कॉन्डोम भी मिले थे, लेकिन शिक्षा विभाग ने मामले को दवा दिया था। कटनी के मामले में भी खानापूर्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।