पेट्रोल बम विस्फोट में घायल शख्स की मौत

श्रीनगर में शनिवार को हुए पेट्रोल बम विस्फोट में घायल नागरिक ने रविवार को दम तोड़ दिया;

Update: 2017-08-13 11:21 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर में शनिवार को हुए पेट्रोल बम विस्फोट में घायल नागरिक ने रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में श्रीनगर के हवाल क्षेत्र के रहने वाले अहमद मीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस बम को शनिवार देर शाम एक अज्ञात शख्स ने दालगेट में पुलिसबल पर फेंका था।

इस घटना में घायल मीर ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News