अमेरिका का वेनेज़ुएला पर बड़ा हमला, ट्रंप का दावा-अमेरिका के कब्ज़े में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो

अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर किया बड़ा हमला, कराकस समेत 4 शहरों में बमबारी

Update: 2026-01-03 09:59 GMT

वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई, मादुरो को देश से बाहर ले गये अमेरिकी सैनिक : ट्रम्प

अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर किया बड़ा हमला, कराकस समेत 4 शहरों में बमबारी

अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

'हमने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में लिया'

राष्ट्रपति मादुरो को वेनेज़ुएला से बाहर ले गई अमेरिकी सेना

ड्रग तस्करी को लेकर पहले ही वेनेजुएला पर हमले की ट्रंप ने दी थी धमकी

वाशिंगटन/ काराकस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उनके सुरक्षा बलों ने वेनेजुएला में एक बड़ी कार्रवाई की और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को देश से बाहर ले गये।

ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़े स्तर पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है और उनको देश से बाहर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया।"

उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी आज अपरान्ह 11 बजे ( स्थानीय समयानुसार) एक संवाददाता सम्मेलन में दी जायेगी।

इससे पहले वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार तड़के कई जोरदार धमाकों और विमानों के उड़ान भरने की आवाजें सुनी गयीं। इससे निवासियों में दहशत फैल गयी।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के अनुसार, काराकस के कई हिस्सों में लोग शक्तिशाली धमाकों और उसके बाद कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों की आवाज से जाग गये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में चमक और शहर के कुछ इलाकों, खासकर रणनीतिक और सैन्य ठिकानों के पास से धुआं उठता देखा। रिपोर्टों के मुताबिक, धमाके की आवाज सुनकर कई लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आये थे। धमाकों के बाद कुछ इलाकों में बिजली गुल होने की खबर है।

सुरक्षा बल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं, वहीं अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वेनेजुएला सरकार ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। काराकास और अन्य जगहों पर धमाकों की खबर के बाद सरकार ने इसे देश के कई हिस्सों पर अमेरिका का किया गया 'बहुत ही गंभीर सैन्य हमला' करार दिया है।

वेनेज़ुएला के उपराष्ट्रपति ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मादुरो और उनकी पत्नी लापता है.. जिसके बाद पूरी दुनिया को चिंता में है... दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पहले से ही मादुरो और उनकी सरकार पर ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप लगा रहे थे, उन्होंने हमले की धमकी भी दी थी..हालांकि मादुरो ने भी झुकने से इंकार कर दिया था,... लेकिन मौजूदा हालात में अब वेनेज़ुएला को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं... कहा ये भी जा रहा है कि ट्रंप ने वेनेज़ुएला में तख्तापलट का रास्ता साफ़ कर दिया है.

अमेरिका के इस हमले पर कोलंबिया और क्यूबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है..कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने किसी भी एकतरफ़ा मिलिट्री कार्रवाई को खारिज किया है.

कोलंबिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने वेनेजुएला के साथ सीमा पर कोलंबिया के मुख्य शहर कुकुटा में मानवीय सहायता के लिए अपना यूनिफाइड कमांड पोस्ट को एक्टिवेट कर दिया है तो क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वाशिंगटन पर वेनेजुएला के खिलाफ "आपराधिक हमला" करने का आरोप लगाया और तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की। इस पूरे घटना क्रम ने इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है..अब देखना ये होगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अमेरिका के खिलाफ कोई एक्शन लेते हैं या नहीं ?

रूस ने अमेरिकी हमले के खिलाफ वेनेजुएला के साथ एकजुटता प्रदर्शित की

रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की वेनेजुएला के खिलाफ की गई कार्रवाई को 'सशस्त्र आक्रामक कृत्य' बताते हुए इसकी निंदा की है।

मंत्रालय के सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा गया, "हम वेनेजुएला के लोगों के साथ अपनी एकजुटता और उनके राष्ट्रीय हितों और संप्रभुता की रक्षा के उद्देश्य से वेनेजुएला के नेतृत्व के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं।" मंत्रालय ने जोर दिया कि मध्य अमेरिका को 'शांति क्षेत्र' बने रहना चाहिए।

बयान में कहा गया, "वर्तमान स्थिति में, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि तनाव को और बढ़ने से रोका जाए और बातचीत के माध्यम से स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता खोजने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। वेनेजुएला को बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के अपना भाग्य खुद तय करने के अधिकार की गारंटी दी जानी चाहिए।"

मंत्रालय के अनुसार, राजधानी काराकस में रूसी दूतावास सामान्य रूप से काम कर रहा है और अभी तक किसी भी रूसी नागरिक के प्रभावित होने की कोई जानकारी नहीं है।

राष्ट्रपति मादुरो, प्रथम महिला के ठिकाने की जानकारी नहीं : उपराष्ट्रपति रोड्रिग्स

 वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्स ने कहा है कि सरकार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और प्रथम महिला सिलीया फ्लोरेस के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।

उपराष्ट्रपति रोड्रिग्स के बयान से पहले शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला के खिलाफ "बड़े पैमाने पर हमला" किया है और राष्ट्रपति मादुरो तथा उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट में सुश्री रोड्रिग्स के हवाले से कहा गया, "हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से राष्ट्रपति मादुरो और प्रथम महिला के जीवन को लेकर तत्काल जीवन के प्रमाण की मांग करते हैं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी हमले में देशभर में सरकारी अधिकारियों, सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की जान गयी है। वेनेज़ुएला इस हमले की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील करता है। उन्होंने इसे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और कहा कि इस घटनाक्रम ने पूरे देश को गंभीर संकट में डाल दिया है।

माकपा ने वेनेजुएला पर अमेरिकी बमबारी की निंदा की, संयुक्त राष्ट्र से कार्रवाई की मांग की

दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण को "स्पष्ट अमेरिकी आक्रामकता" बताते हुए कड़ी निंदा की।

पार्टी के पोलित ब्यूरो के यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस सैन्य कार्रवाई ने दिसंबर के शुरू में घोषित अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 के "असली चेहरे" को उजागर किया है। पार्टी वेनेजुएला में विभिन्न स्थानों पर बमबारी करके अमेरिकी आक्रामकता की स्पष्ट कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। बयान में संप्रभु राष्ट्रों में विदेशी सैन्य हस्तक्षेप का विरोध दोहराया गया।

माकपा ने हमले को तत्काल रोकने की मांग करते हुए, अमेरिका से कैरिबियन सागर से सभी अपनी सेनाओं को वापस बुलाने की मांग की। पार्टी ने कहा कि अमेरिका को "संप्रभु देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाना चाहिए।"

पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दृढ़ रुख अपनाने की अपील की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अमेरिकी कार्रवाई की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित करने की मांग की। बयान में कहा गया, "अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डाला जाना चाहिए ताकि वह वेनेजुएला पर अपनी आक्रामकता तत्काल रोके।"

Full View

Full View

Live Updates
2026-01-03 11:09 GMT

हिरासत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो , उनके खिलाफ चलेगा आपराधिक मुकदमा : अमेरिकी सीनेटर

Tags:    

Similar News