चीन और ताइवान के बीच फिर बढ़ा तनाव

चीन ने बुधवार देर रात को ताइवान के आसपास बड़े पैमाने आयोजित सैन्य अभ्यास के पूरा होने की घोषणा की. इसके थोड़ी देर बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के अपने संबोधन में ताइवान को लेकर बयान दिया;

Update: 2026-01-01 13:22 GMT

चीन : चीन ने बुधवार देर रात को ताइवान के आसपास बड़े पैमाने आयोजित सैन्य अभ्यास के पूरा होने की घोषणा की. इसके थोड़ी देर बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के अपने संबोधन में ताइवान को लेकर बयान दिया.

चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी पर प्रसारित भाषण में शी जिनपिंग ने कहा कि ताइवान स्ट्रेट के दोनों तरफ़ रहने वाले लोग पानी से भी गहरे ख़ून के रिश्ते से जुड़े हैं और राष्ट्र के एकीकरण को रोका नहीं जा सकता है.

पिछले साल यानी 2025 की शुरुआत में भी चीन के राष्ट्रपति ने ताइवान को लेकर इसी तरह का बयान दिया था. चीन ने ताइवान के आसपास 'जस्टिस मिशन 2025' नाम के सैन्य अभ्यास को पूरा किया है. चीन का कहना है कि उसकी सेना हाई अलर्ट पर बनी रहेगी और युद्ध की तैयारियों को और मज़बूत करती रहेगी.

वहीं, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके क्षेत्र में अब भी चीनी विमानों और जहाज़ों की बड़ी संख्या मौजूद है, इसलिए उसकी सेनाएं अलर्ट पर रहेंगी.

Full View

Tags:    

Similar News