बांग्लादेश में नहीं थम रहे अपराध, झौचर में बदमाशों ने 24 साल के युवक को उतारा मौत के घाट

बांग्लादेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हिंसा की घटनाओं ने देश में अशांति का माहौल बना दिया है। बांग्लादेशी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार ताजा मामला ढाका के हजारीबाग पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले झौचर इलाके से आया है, जहां गुरुवार सुबह नए साल पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी;

By :  IANS
Update: 2026-01-01 08:31 GMT

बांग्लादेश में धारदार हथियारों से 24 साल के युवक पर हमला, मौत

नई दिल्ली। बांग्लादेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हिंसा की घटनाओं ने देश में अशांति का माहौल बना दिया है। बांग्लादेशी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार ताजा मामला ढाका के हजारीबाग पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले झौचर इलाके से आया है, जहां गुरुवार सुबह नए साल पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी।

यूएनबी की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, 2026 की शुरुआत के पहले दिन ही बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित की पहचान हजारीबाग पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले लोकल बोरो मस्जिद इलाके के रहने वाले एमडी शाह आलम (24) के रूप में हुई।

पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सुमन चंद्र ने जानकारी दी है कि शाह आलम पर हमलावरों के एक समूह ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और युवक को झौचर इलाके में सियाम स्कूल के पास एक गली में खून से लथपथ पाया। घायल युवक को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने सुबह करीब 3:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। द डेली स्टार ने पुलिस के हवाले से बताया कि नेशनल इमरजेंसी हेल्पलाइन 999 पर एक फोन आने के बाद सुबह करीब 2:45 बजे शाह आलम गंभीर रूप से घायल मिला।

हजारीबाग पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सुमन चंद्र ने कहा कि शिपोन के सिर और शरीर के कई दूसरे हिस्सों पर धारदार हथियारों से हमला किए जाने की वजह से उसके जख्म गहरे थे। हमलावर की पहचान और हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News