बांग्लादेश : 24 घंटे के अंदर डेंगू के 983 नए मामले आए सामने , 2,800 मरीज करा रहे इलाज
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 983 नए मामले सामने आए और छह और लोगों की मौत हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2025-10-28 08:25 GMT
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 983 नए मामले, छह और मरीजों की मौतें
ढाका। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 983 नए मामले सामने आए और छह और लोगों की मौत हुई है।
देश भर के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 2,800 डेंगू के मरीज इलाज करा रहे हैं। इस साल अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 66,423 और मृतकों की संख्या 269 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह जानकारी दी है। डीजीएचएस के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में अब तक डेंगू के 19,081 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले सितंबर में 15,866 मामले दर्ज किए गए थे। डूेंगू के मच्छरों के काटने से अक्टूबर में अभी तक 71 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि सितंबर में डेंगू से 79 लोगों की मौत हुई थी।