बांग्लादेश में चुनावी हिंसा पर अवामी लीग की गंभीर चेतावनी
बांग्लादेश की अवामी लीग ने फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनावों से पहले देश में बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता जताई है;
उम्मीदवार पर गोलीबारी और आगजनी से चुनावी माहौल पर सवाल
- अंतरिम सरकार ने सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा, हिंसा पर सख्त कार्रवाई का वादा
- अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट, नागरिकों को प्रदर्शनों से दूर रहने की सलाह
- शरीफ उस्मान हादी पर हमले से चुनाव पूर्व हिंसा में बढ़ोतरी, अवामी लीग ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
ढाका। बांग्लादेश की अवामी लीग ने फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनावों से पहले देश में बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता जताई है। पार्टी ने कहा कि 12 फरवरी, 2026 को प्रस्तावित 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर ही देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं।
अवामी लीग के अनुसार, इस दौरान एक संभावित उम्मीदवार को गोली मारी गई, चुनावी दफ्तरों में आगजनी की गई और ढाका में कई जगहों पर आग लगाने की घटनाएं हुईं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इन घटनाओं ने मतदाताओं की सुरक्षा और चुनावी माहौल की स्थिरता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पार्टी ने सुरक्षा विशेषज्ञों का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि यह हिंसा किसी आकस्मिक घटना का नतीजा नहीं, बल्कि डर का माहौल बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की एक सुनियोजित कोशिश हो सकती है।
इस बीच, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा है कि चुनाव को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश का कड़ा जवाब दिया जाएगा और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
अवामी लीग ने कहा, “बांग्लादेश के लिए यह चुनाव केवल मतदान नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्थिरता और लोकतांत्रिक मजबूती की परीक्षा है।”
इससे पहले, ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर बांग्लादेश में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने और ऐसे प्रदर्शनों से दूर रहने की सलाह दी थी, जो हिंसक रूप ले सकते हैं।
अमेरिकी दूतावास ने कहा कि बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने 12 फरवरी, 2026 को संसदीय चुनाव और एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ कराने की घोषणा की है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, राजनीतिक रैलियां और प्रदर्शन अधिक और तीव्र हो सकते हैं।
दूतावास ने चेतावनी दी कि शांतिपूर्ण इरादे से किए गए प्रदर्शन भी टकराव और हिंसा में बदल सकते हैं। नागरिकों को भीड़ और प्रदर्शनों से बचने, आसपास के हालात पर नजर रखने और स्थानीय मीडिया की खबरें देखते रहने की सलाह दी गई है।
यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब 12 दिसंबर को ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से संभावित निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी को बिजयनगर इलाके में दिनदहाड़े गोली मार दी गई। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने उस समय फायरिंग की, जब हादी रिक्शा से जा रहे थे।
इंकलाब मंच नामक एक कट्टरपंथी मंच के प्रवक्ता हादी को सिर में गोली लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया है।
अवामी लीग का आरोप है कि यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।