विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (4 गुणा 400) : फाइनल में जगह नहीं बना पाई भारतीय टीम

भारतीय पुरुष टीम शनिवार रात यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाई;

Update: 2019-10-06 11:47 GMT

दोहा। भारतीय पुरुष टीम शनिवार रात यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। अमोज जेकब, मोहम्मद अनस, जीवन केएस और निर्मल नोहा टोम की टीम ने हीट-2 में हिस्सा लिया और सातवें पायदान पर रही। भारतीय टीम ने तीन मिनट और 03.09 सेकेंड में रेस पूरी की।

इस हीट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया।

फाइनल में जगह न बना पाने के साथ-साथ भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई।

इससे पहले, महिलाओं की रिले टीम को भी निराशा हाथ लगी।

भारतीय महिला टीम हीट-1 में छठे स्थान पर रही। भारत की जिसना मैथ्यू, एम पूवम्मा राजू, वीके विस्मय और वेंकेटेसन सुभा की टीम सीजन की सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग तीन मिनट 29.42 सेकेंड के समय के साथ छठे नंबर पर रही, लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

Full View

Tags:    

Similar News