विश्व क्षयरोग दिवस के तहत कार्यशाला का आयोजन

शारदा अस्पताल के रेस्परटॉरी विभाग ने क्षयरोग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विश्व क्षयरोग दिवस मनाया। जिसके तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया;

Update: 2023-03-29 03:09 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा अस्पताल के रेस्परटॉरी विभाग ने क्षयरोग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विश्व क्षयरोग दिवस मनाया। जिसके तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसके तहत प्रयोगशाला में काम करने वालों के लिए सुरक्षा उपाए एंव नमूने जमा करने के दौरान सावधानी बरतने के प्रति वहां काम करने वाले कार्यकर्ता की खास प्रशिक्षण किया। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान शारदा अस्पताल के रेस्परटरी विभाग के प्रमुख डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने व्यक्तिगत सुरक्षा एवं रेस्परटरी पर खास व्याख्यान दिया।

डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि टीबी एक ऐसी समस्या है जिस पर मिलकर काम करना जरूरी है और समय रहते इसका इलाज एंव बचाव ही इसकी रोक थाम का कारण बन सकता है।

भारत देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार भी तेजी से काम कर रही है जैसे तंबाकू की बिक्री और प्रचार पर प्रतिबंध लगाना आदि। हमें केवल सरकार का साथ देना है जोकि सबसे अहम हिस्सा है।

इसके अलावा क्षयरोग को जड़ से खत्म करने के लिए संकलित दृष्टिकोण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. एके गड़पायले, डॉ. तराना, डॉ. सोनिशा गुप्ता, डॉ. एमबी गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News