डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित

जनपद में स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय;

Update: 2019-08-14 15:26 GMT

मेरठ। जनपद में स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और स्वास्थ्य पर असर डालने वाले कारणों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह गंभीर है। इसी के मद्देनजर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु समय-समय पर जनपद में फागिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

मंगलवार को डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु सीएमओ कार्यलय स्थित सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें शहरी व देहात क्षेत्रों से प्राईमरी हैल्थ सेंटर (पीएचसी) व कम्यूनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी) के चिकित्सकों ने भाग लिया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि डेंगू व मलेरिया की पुष्टी होने पर मरीज का किस प्रकार उपचार किया जाना चाहिए।

इससे बचने के लिए उपायों को भी बताया। डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर फांगिंग की जाए, घरों में मच्छरदानियों का इस्तेेमाल करें, घरों के आस-पास पानी को इकट्ठा न होने दें। 

Full View

Tags:    

Similar News