कार्यकर्ता हताश न हों , मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार आएगी : रविकिशन
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा है कि कार्यकर्ता हताश न हों, अब मध्यप्रदेश में भी भाजपा की सरकार आने वाली है;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 22:30 GMT
ग्वालियर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा है कि कार्यकर्ता हताश न हों, अब मध्यप्रदेश में भी भाजपा की सरकार आने वाली है।
राज्यसभा सांसद प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के आज यहां वितरण के बाद रविकिशन ने यह बात कही। उनसे पूछा गया कि भाजपा की सरकार कैसे आने वाली है, इस पर वह चुप्पी साध गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की गरिमा बढ़ी है। आज देश विकास के चहुंमुखी रास्ते पर चल निकला है।
रविकिशन ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की भी सराहना की।