मजदूरों ने संयुक्त मंच से एकजुट होकर आंदोलन का किया ऐलान

सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा के सामने गौतमबुद्धनगर के कई फैक्ट्रियों के संघर्षरत मजदूरों की पहल से गठित संयुक्त संघ श्रमिक समिति गौतमबुद्ध नगर के बैनर तले मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया;

Update: 2018-01-29 15:27 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा के सामने गौतमबुद्धनगर के कई फैक्ट्रियों के संघर्षरत मजदूरों की पहल से गठित संयुक्त संघ श्रमिक समिति गौतमबुद्ध नगर के बैनर तले मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

जिसमें क्षेत्र की विभिन्न फैक्टरियों के करीब एक हजार मजदूर व उनके प्रतिनिधि सहित सम्मिलित हुए। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले समय से लगातार आजीविका पर पूंजीपतियों के हमलों के खिलाफ तीन प्रमुख फैक्ट्री एक्सिड़ी मोजर बेयर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के संघर्षरत मजदूर संयुक्त मंच के गठन में पहल कदमी कर रहे थे, उसी में विशेष रूप से सक्रियता दिखाते हुए अनमोल बिस्कुट, सुब्रोस डैडी के मजदूर व सीटू आदि मजदूर संगठनों ने शामिल होकर उक्त संयुक्त समिति की नींव डाली है।

कार्यक्रम में कंपनियों के मजदूरों के साथ क्षेत्र की और भी मजदूर यूनियन शामिल हुए, मजदूरों में इस मंच के गठन को लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिली। सभा में कई मजदूर प्रतिनिधि वर्तमान स्थिति में पूंजीपति व सरकार के ताजे हमले के विरोध में संयुक्त रूप से खड़े होने की जरूरत को प्रकट किया।

कई साथियों की बातों से यह भी उजागर हुआ भारी संख्या में तैयारी के साथ जिला डीएम ऑफिस डीएलसी ऑफिस के सामने पीड़ित तीन फैक्ट्री के मजदूरों को मुद्दा लेकर जल्द ही इक_ा हुआ जाए। सम्मेलन में मजदूरों ने एक पर हमला सब पर हमला है, आने वाले समय संयुक्त संघर्ष समिति में 1 बड़े आंदोलन का कार्यक्रम तय करेगी। संघर्ष समिति से जेपी भाटी, महेश शर्मा  सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News