कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया रालोद प्रमुख का जन्मदिन
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कस्बे के झाझर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जम्नदिन धूमधाम से मनाया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-28 04:54 GMT
जेवर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कस्बे के झाझर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जम्नदिन धूमधाम से मनाया।
रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रदेष सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में निकाय चुनावों में ओबीसी के आरक्षण की ठीक से पैरवी नहीं की गई जिससे भाजपा की आरक्षण विरोधी नीति उजागर हो गई है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा रालोद के मुखिया जयंत चौधरी का 44वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, किषन सिंह तालान, देव व्रत चौधरी, धमेन्द्र तालान, हरकेष चौधरी, धीरज, दिलषाद, उत्पल अत्री, तुषार व प्रदीप आदि मौजूद रहे।