कार्यकर्ता संयम से काम करें मंत्री की भी ली जाती है क्लास
भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे;
ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता विजय भाटी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री सेवानन्द शर्मा ने किया।
बैठक को जिला प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज भाजपा की सरकार चल रही है और जनभावनाओं के कार्य कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बड़े फैसले ले रही है।
सभी कार्य ई-टेन्डरिंग के जरिए कराकर पारदर्शिता का कार्य करने में लगी है। अब प्रदेश के मंत्री अपने कार्यालयों में सुबह नौ बजे से ही कार्य कर रहे है और प्रशासनिक अधिकारियों को भी समय की गाईड लाईन दी गई है ताकि वो समय पर पहुंचे और जनता के कार्य करे। हर महीने जिले की समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
कार्यकर्ता संयम से काम करें ऊपर मंत्री भी क्लास लेकर जवाब मांगा जाता है। बैठक को पयर्टन (सांस्कृतिक) केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कहा कि देश तरक्की के रास्ते पर आगे चल रहा है। आज देश विश्व के मानचित्र पर मजबूती से उभर रहा है, अब भारत का विश्व में बोलबाला है।
देश में केंद्र सरकार की 90 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं जनहित के लिए केंद्र सरकार चला रही है। जिससे प्रदेश में भी उन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता ले सके। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं बताया और उन्होनें कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा ताकि जनता उनका सफल लाभ ले सके।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में कार्यकर्ताओ से कहा कि यह सरकार जनता और कार्यकर्ताओं की जनभावना की सरकार है। बैठक में जिलाप्रभारी डॉ. परवेन्द्र सिंह, श्रीचन्द्र शर्मा, नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, सतेन्द्र सिसौदिया, मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक विमला बाथम, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र भाटी, बिजेन्द्र भाटी, कर्मवीर आर्य, सुभाष भाटी, नीरज शर्मा, रवि जिन्दल, आनन्द भाटी, सत्यपाल शर्मा, राकेश राणा, सतीश गुलिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।