भाजपा की मौजूदा सरकार को छोड़ पहले की सभी सरकारों में हुआ काम : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी समेत पूर्ववर्ती सभी सरकारों के योगदान की चर्चा तक नहीं किये जाने को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उसे आईना दिखाते हुए आज कहा कि सभी पार्टियों की सरकार में काम हुआ लेकिन वह समझती है कि सब कुछ वही कर रही है;

Update: 2022-09-08 22:52 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी समेत पूर्ववर्ती सभी सरकारों के योगदान की चर्चा तक नहीं किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा और उसे आईना दिखाते हुए आज कहा कि सभी पार्टियों की सरकार में काम हुआ लेकिन वह समझती है कि सब कुछ वही कर रही है।

श्री कुमार ने गुरुवार को गया से पटना लौटने के बाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा को आड़ेहाथो लिया और कहा, “हमलोगों को काम करने का मौक़ा मिला है चाहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हमने काम किया, कितना अच्छा काम किया। श्री वाजपेयी ने जो काम किया, उसके बारे में ये लोग क्यों नहीं बोलते है। सब लोग समझते हैं कि सब हम ही लोग कर रहे हैं। अन्य पार्टियों का जो राज था, उसमें भी काम हुआ, इसमें कौन सा काम हुआ। सब लोगों को लग रहा है कि देश के विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। सिर्फ सभी चीजों पर कब्जा किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उन्होंने कितने काम किये। अब सवाल है कि ये लोग पूरे देश को कहां पहुंचाना चाह रहे हैं। वह तो बापू को मानने वाले लोग हैं। सभी को मालूम है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में कितना बड़ा आन्दोलन हुआ था। उसको कभी हमलोग भूल नहीं सकते हैं।

श्री कुमार ने कहा कि अभी जो लोग शासन में हैं, वे कोई काम नहीं कर रहे हैं। सबों को अलग-अलग करके फिर से राज करना चाहते हैं। ये लोग देश के पुराने इतिहास को खत्म करना चाहते हैं। आजादी की लड़ाई से जिनको कोई मतलब नहीं था, वे आज तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर ये लोग क्या कर रहे थे। इनको बापू का नाम लेना चाहिए था।

Full View

Tags:    

Similar News