बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल के तहत मध्य प्रदेश में काम प्रभावित
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज से शुरू बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल के तहत देश भर की तरह मध्यप्रदेश में भी सैकड़ों बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहा
By : एजेंसी
Update: 2018-05-30 13:19 GMT
भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज से शुरू बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल के तहत देश भर की तरह मध्यप्रदेश में भी सैकड़ों बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहा।
हजारों बैंककर्मियों ने राजधानी भोपाल में सुबह रैली, प्रदर्शन और सभा का आयोजन कर अपनी मांगें दोहराईं। इसके पहले कल भी बैंककर्मियों ने सम्मानजनक वेतन समझौता लागू करने की अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
दो दिवसीय हड़ताल में सभी सार्वजनिक, विदेशी क्षेत्र और पुराने निजी क्षेत्र की बैंकों के नौ अधिकारी कर्मचारी संगठन शामिल हैं। बैंक कर्मचारी वेतन में पर्याप्त वृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताली कर्मचारी कल भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।