दस देशों के नामचीन कलाकार बना रहे अद्भुत कलाकृतियां

आसियान, भारत के वार्ता संबंधोंं की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे कलाकारों ने उदयपुर में झीलों की नगरी के शांत सुकूनभर माहौल में गहरे सांस्कृतिक संबंध को दर्शाने वाली शानदार कलाकृतियों का निर्माण किया;

Update: 2017-09-25 23:08 GMT

उदयपुर। दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और भारत के वार्ता संबंधोंं की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे कलाकारों ने राजस्थान के उदयपुर में झीलों की नगरी के शांत और सुकूनभर माहौल में गहरे सांस्कृतिक संबंध को दर्शाने वाली शानदार कलाकृतियों का निर्माण किया हैं।

विदेश मंत्रालय एवं सहर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गत 21 सितम्बर से यहां आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला में आसियान सदस्य देशों के दस नामचीन कलाकार यहां दस दिवसीय जश्न में “ओशियन्स ऑफ अर्पोच्यूनिटीज” थीम पर कलाकृतियां बनाने में जुटे हुये हैं।

ये कलाकार वैश्विक अभिव्यक्ति और वैचारिक आदान प्रदान के बीच वैचारिक रंगों से अपने एवं दोस्ती के खूबसूरत आकाश रचने के लिए उदयपुर आये हैं।

Tags:    

Similar News