महिला टेनिस : रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिमोना हालेप

मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालोप ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली;

Update: 2019-08-09 13:07 GMT

मॉन्टरेयल। मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालोप ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बीबीसी के अनुसार, चौथी सीड हालेप ने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित किया। 

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और सात मिनट तक चला। हालेप पहले गेम से ही अपने विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ सहज नजर आई और बिना कोई बड़ी गलती किए मुकाबले अपने नाम किया। 

इस बीच, चेक गणराज्य की तीसरी सीड केरालिना प्लिस्कोवा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। 

क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कनाडा की बिनाका एंड्रेस्क्यू के खिलाफ होगा। 

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और अमेरिका की सोफिया केनिन ने भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

Full View

Tags:    

Similar News