कबड्डी में कन्या कॉलेज की महिला टीम उपविजेता
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया, 2018-19 के तहत महासमुंद-बलौदाबाजार सेक्टर स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बलौदा-बाजार में किया गया;
महासमुंद। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया, 2018-19 के तहत महासमुंद-बलौदाबाजार सेक्टर स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बलौदा-बाजार में किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद की महिला कबड्डी दल उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय की छात्राएॅं - बिल्कीस बानो, टीम कप्तान , कांति दीवान, दुलेश्वरी चौहान, राधिका धु्रव, किरण लता मिर्रे, प्रियंका साहू, अंबिका दीवान, सुनीता कोशले, नागेश्वरी निषाद व कुसुम साहू ने भाग लेकर सेक्टर स्तरीय उपविजेता का खिताब हासिल किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में बिल्कीस बानो व कांति दीवान का चयन आगामी राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शालिनी वर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा प्रभारी अजय कुमार श्रीवास, गंथपाल शामिल हुए । इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा, शिक्षक डॉ. रमेश कुमार देवांगन, डॉ. सरस्वती वर्मा, डॉ. स्वेतलाना नागल, वेनेन्द्र कुमार साहू आदि ने बधाई दी है।