बढ़ती विद्युत दरों को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सेक्टर- 11 में चालक को पेचकस मार घायल कर दो बदमाश उसका ऑटो लूटकर फरार हो गए;

Update: 2018-03-21 14:59 GMT

गाजियाबाद।  मंगलवार सुबह को ग्राम सादत नगर इकला में विद्युत मीटर लगाने जाने व बिजली की बढ़ती दरों को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने किसानों के हो रहे शोषण का जिम्मेदार योगी सरकार को ठहराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया।

ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ तो बिजली आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है और दूसरी तरफ किसानों पर गलत तरीके से कई कई गुना बिजली का बिल भेजा जा रहा हैं। और अब गाओं में जबरन विद्युत मीटर लगाये जा रहे हैं जिसका हम सभी ग्रामवासी डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं।

किसान नेता टीकम नागर ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा करती हैं और दूसरी तरफ उन्हीं गरीब किसानों से बिजली के बिल के नाम पर अवैध उगाई हो रही हैं और और अब गांवों में हर घर में मीटर लगा कर किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं और किसान ही इस देश का मालिक और सच्चा देश भक्त हैं। ये किसानों के साथ घोर अन्याय है इसके खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।

और गांव के सभी सैकड़ों की संख्या में महिला व् पुरुष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर बिजली कर्मचारियों के काली करतूतों से अवगत कराएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News