लैंगिग भेदभाव के खिलाफ महिलाओं ने निकाला जुलूस

सरकार द्वारा 25नवम्बर से 23दिसम्बर तक लैंगिक भेदभाव के विरूद्ध चलाये जा रहे राष्ट्व्यापी अभियान के तहत विकास खंड में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-22 05:01 GMT

जेवर। सरकार द्वारा 25नवम्बर से 23दिसम्बर तक लैंगिक भेदभाव के विरूद्ध चलाये जा रहे राष्ट्व्यापी अभियान के तहत विकास खंड में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा महिलाओं द्वारा लोगों को लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूक करने के लिये कस्बे में जुलूस निकाला गया।

खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों, कार्यस्थल पर महिलााओं का लैंगिग उत्पीडन, घरेलू हिंसा से संरक्षण, लैंगिग उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण व दहेज उत्पीड़न पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी उपलब्ध कराई गई।

महिला उपनिरीक्षक पूनम बघेल ने थाने में महिला हेल्प डेस्क एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी। स्वतः रोजगार की उपायुक्त गरिमा खरे ने महिलाओं को आजीविका मिषन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव उन्मूलन विषय पर जानकारी दी।

जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया एवं लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान सहेंगे नहीं कहेंगे थीम पर रैली निकाली गई।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी पहाडिया, खंड षिक्षा अधिकारी यषपाल सिंह, एडीओ लक्ष्मन सिंह, एडीओ आलोक रंजन, एडीओ अनिल चौधरी एवं ब्लाक मिषन प्रबंधक अखिलेष प्रजापति, विकास कुमार, यषवंत, रवेन्द्र व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News