पलक झपकते महिलाओं ने गायब किया चार लाख का सोना

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में तीन महिलाओं ने पलक झपकते ही एक दुकान से करीब पांच लाख रुपए का सोना गायब कर लिया;

Update: 2017-08-01 15:17 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में तीन महिलाओं ने पलक झपकते ही एक दुकान से करीब पांच लाख रुपए का सोना गायब कर लिया।

घटना के करीब 24 घंटे बाद भी महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग सका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने बताया कि कल दोपहर तीन महिलायें इटारसी स्थित एक ज्वेलर्स शो रुम पर पहुंची थीं।

सेल्समैन ने उन्हें अलग-अलग ट्रे में रखकर झुमकियां दिखाईं। सेल्समेन की नजर हटते ही एक महिला ने 11 जोड़ी सोने की झुमकियाें वाली एक ट्रे पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं का गिरोह सक्रिय है।
ये महिलाएं इटारसी और भोपाल सहित कई जगह ऐसी वारदात कर रही हैं। पुलिस महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News