महिला कांग्रेस को मिलीं 7 महासचिव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को महिला कांग्रेस की सात महासचिवों को नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-07 23:35 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को महिला कांग्रेस की सात महासचिवों को नियुक्त किया। पार्टी ने कहा कि इन सात महासचिवों के नाम शोभना शाह, जारजुम इते, नीतू वर्मा सोइन, नेट्टा (एंटोइनेट्टे) डीसूजा, नगमा मोरारजी, एस. विजयधरनी और अनुपमा रावत हैं।