कटरा अस्पताल में महिला तीर्थयात्री की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के एक अस्पताल में आज एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गयी। वह तमिलनाडु की रहने वाली थी;

Update: 2017-05-30 12:37 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के एक अस्पताल में आज एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गयी। वह तमिलनाडु की रहने वाली थी।  पुलिस ने यहां बताया कि टी.चन्द्र (67) अपने परिवार के सदस्यों के साथ  माता वैष्णो देवी गुफा के दर्शन करने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर गयीं।

उन्हें तत्काल डिस्पेंसरी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। 

Tags:    

Similar News