हाथी के हमले में महिला की मौत

उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग में सोमवार को हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी।

Update: 2020-07-06 13:05 GMT

हल्द्वानी । उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग में सोमवार को हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने यहां बताया कि प्रभाग के गौला वन क्षेत्र (रेंज) के अंतर्गत बेरीपड़ाव बीट संख्या आठ गौला रौखड़ में आज सुबह साढ़े पांच बजे एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया जिसमें पार्वती देवी (55) की मौत हो गई।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि मृतका का पति त्रिलोक राम तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर वन क्षेत्र में बीट वाचर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित तीन लाख रुपये की सहायता राशि कल मृतका के परिजनों को दी जाएगी। पीड़िता दानीबंगर क्षेत्र के हरिपुर ठठोला गांव की रहने वाली थी।

इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।
 

 

Tags:    

Similar News