झंडेवालान में मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने जान दी
दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के झंडेवालान स्टेशन पर सोमवार सुबह एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर कथित आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-02 13:09 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के झंडेवालान स्टेशन पर सोमवार सुबह एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर कथित आत्महत्या कर ली।
महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है। झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर जब ट्रेन आ रही थी उसी दौरान महिला चलती ट्रेन के आगे कूद पड़ी। यह हादसा सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर हुआ।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। इस घटना के बाद ब्लू लाईन पर कुछ देर के लिए मेट्रो रेल सेवा प्रभावित हुई। हालांकि कुछ समय बाद रेल सेवा सामान्य हो गई। मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।