महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दी
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-17 15:58 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। तुकोगंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पंचम की फेल निवासी ऊषा (40) का लंबे समय से मानसिक रोग को लेकर इलाज चल रहा था।
आज घर में अकेले होने के दौरान उसने कुएं में छलांग लगा दी। आसपास के लोग महिला को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के कदम के बारे में पुलिस उसके पति और दोनों बच्चों से पूछताछ कर रही है।