आलू 'बज्जी' खाने के दौरान सांस रुकने से महिला की मौत

राजधानी में आलू 'बज्जी' खाने के दौरान एक 45 साल की महिला की सांस रुकने से मौत हो गई;

Update: 2020-01-04 01:12 GMT

चेन्नई। राजधानी में आलू 'बज्जी' खाने के दौरान एक 45 साल की महिला की सांस रुकने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान पद्मावती के रूप में हुई है। आलू बज्जी खाने के दौरान उसकी सांस नली में एक टुकड़ा फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपनी मां सगुना के साथ खाना खा रही थी।

उसे पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार में उसका पति व मां हैं।

Full View

Tags:    

Similar News