रायबरेली में ट्रक की चपेट में आकर महिला की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में शुक्रवार को बेटी से मिलने जा रही मां को ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में शुक्रवार को बेटी से मिलने जा रही मां को ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, राहगीरों ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरेनी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार की पत्नी सुमन (40) को बेटे सचिन के साथ मोटर साइकिल से बेटी मोनी से मिलने उन्नाव जिले के भगवंत नगर कस्बे जा रही थी, वह करीब तीन किलोमीटर आगे ही बढी थी कि तभी सरेनी-पूरे पांडेय मार्ग के वलदरा गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। राहगीरों ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएचसी सूत्रों के अनुसार घायल अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।