महिला की लाठी से पीट पीटकर हत्या

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र में एक दलित महिला की एक दवंग परिवार ने मामूली विवाद के चलते लाठियों और डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी है;

Update: 2017-07-20 14:44 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र में एक दलित महिला की एक दबंग परिवार ने मामूली विवाद के चलते लाठियों और डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हुसैनपुर गांव में कल निजी बस के एक परिचालक विनोद चौहान ने एक दलित युवक से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी।

लेकिन उस युवक ने उसे माचिस देने से इंकार कर दिया। इसपर विनोद उससे नाराज हो गया और उसे भद्दी-भद्दी गलियां देने लगा।

दलित युवक की मां धनकुंवर जब इसकी शिकायत विनोद के घर करने गई तब विनोद और उसके परिवार की तीन महिलाओं ने मिलकर महिला धनकुंवर की लाठी और डंडो से जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी विनोद और उसके परिवार की महिलाओं सहित पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है।

पुलिस ने विनोद चौहान और उसके परिवार की तीनों महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News