ट्रेन में चढ़ते समय फिसलने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-11 18:49 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि बिहार के रोहतास जिले के हरिहरगंज निवासी कमाल की पत्नी बानो खातून फिरोजाबाद चूड़ी खरीदने आयी थी।
खरीददारी के बाद वह घर जाने के लिये फिरोजाबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलकर गिर गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।