तापसी समाज की अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला : सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने अभिनेत्री तापसी पन्नू की तारीफ की;

Update: 2020-02-24 17:42 GMT

मुंबई। अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने अभिनेत्री तापसी पन्नू की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि तापसी पुरानी सामाजिक अवधारणाओं को तोड़ने वाली महिला हैं। सोनम ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मुझे तापसी बहुत पसंद है, वह अवधारणाओं को तोड़ती हैं।"

I really like @taapsee she’s quite a clutter breaker.

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 23, 2020

इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में तापसी ने कहा, "बहुत-बहुत शुक्रिया सोनम। आप बहुत प्यारी हैं। हम सभी को सालों से चली आ रही अवधारणा को तोड़ना है, जिसमें हम फंसे हुए हैं।"

फिल्म 'नीरजा' की अभिनेत्री की यह प्रतिक्रिया तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज के पहले आई है। इस फिल्म में पवैल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, दिया मिर्जा और राम कपूर भी हैं।

'थप्पड़' इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News