महिला से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

पीड़िता जिला राजनांदगांव की रहने वाली है, जो 6 फरवरी को महाराष्ट्र परिवहन बस से बैठकर राजनांदगांव वापस आ रही थी;

Update: 2018-02-08 15:46 GMT

राजनांदगांव।  पीड़िता जिला राजनांदगांव की रहने वाली है, जो 6 फरवरी को महाराष्ट्र परिवहन बस से बैठकर राजनांदगांव वापस आ रही थी। 

 उक्त बस का कंडक्टर राजू गोपाल राव दलाल ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत किया कि पीड़िता कि रिपोर्ट पर आरोपी राजू गोपाल राव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 84/2018 धारा 354, 354(क)(1)(प) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी राजू पिता गोपाल राव दलाल निवासी महाजन बाड़ी जयपुर पुरा लॉन के पीछे नागपुर (महाराष्ट्र) को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को त्वरित गिरफ्तारी कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Full View

Tags:    

Similar News