काश पर्व समागमों को राजनीतिक रंग न दिया जाये : अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐतिहासिक कस्बे में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुये;

Update: 2019-11-05 19:26 GMT

सुल्तानपुर लोधी । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐतिहासिक कस्बे में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुये सभी से ऐसे पवित्र दिवस को राजनीतिक रंग न दिये जाने की अपील की ।

उन्होंने आज यहाँ  गुरु नानक दरबार में पंजाब सरकार, सिख धार्मिक संस्थाओं और संत समाज के साझे तौर पर प्रकाश करवाए सहज पाठ से पहले गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को लाने की सेवा निभा कर समागमों का आरंभ करते हुये कहा कि देश के समक्ष धार्मिक असहिष्णुता जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए गुरू साहिब की शिक्षाओं से हम सभी को सीखने की जरूरत है । गुरू जी ने प्रेम ,शांति ,सहनशीलता और सांप्रदायिक सौहार्द का दुनिया को संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने राज्य भर से यहाँ एकत्रित हुई सिख संगत को बताया कि हम सभी भाग्यशाली हैं जिनके जीवन में यह महान मौका आया है। उन्होंने 12 नवंबर को करवाए जा रहे मुख्य समागम में समूची संगत को शामिल होने का न्यौता दिया और करतारपुर साहिब के दर्शन दीदारे करने के लिए भी कहा। जब प्रधानमंत्री 9 नवंबर को डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे को खोलने का आग़ाज़ करेंगे तब हमारा दशकों पुराना सपना साकार होगा।

मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के जीवन से सम्बन्धित निशानियाँ, दुर्लभ हस्त लेख और विलक्षण पुस्तकों पर आधारित दो नुमायशों का भी उद्घाटन किया।


Full View

Tags:    

Similar News